Tag Archives: hindi paheliya

एक व्यक्ति के पास 3 थेली हे – ज्यादा से ज्यादा कितने नारियल ले जा सकता है?

Question :

rays-516326__180

एक व्यक्ति के पास 3 थेली हे

तीनो थेली ले के वो नदी किनारे नारियल लेने जाता हे
– तीनो थेली में 30-30 नारियल भरता हे (1 थेली में 30 नारियल की ही जगह हे)
– एसे कर के वो 90 नारियल लेता हे
– गर जाते समय रास्ते में 30 टोल नाके आते हे
– इन टोल नाको के नियम कुछ एसे हे
की आप के पास जितनी थेलिया हे उतने नारियल वहा देने पड़ते हे
– तो वो व्यक्ति गर पे ज्यादा से ज्यादा कितने नारियल ले जा सकता हे

NOTE- उत्तर 0 नहीं आएगा

 

Answer :

व्यक्ति पहले 10 टोल नकाओं पे तीन-तीन करके कूल 30 नारियल देगा।
उसके बाद उसके पास केवल 60 नारियल बचेंगे जिसे वो दो थैलियों में डाल लेगा और इस प्रकार आगे के 15 टोल नकाओं में दो-दो करके कूल 30 नारियल देगा।
अब उसके पास सिर्फ 30 नारियल बचे है जिन्हें वो फिर से एक थैली में डाल लेगा। आगे के 5 टोलों में एक – एक कर के कूल 5 नारियल देगा और इसप्रकार उसके पास तीस टोल नकाओं को पार करने के बाद भी 25 नारियल बचेंगे।